5 लाख का ऋण, बिना किसी ब्याज के बिहार SC,ST मुख्यमंत्री उद्यमी योजना

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR
मुख्यमंत्री-अनुसूचित-जाति-एवं-अनुसूचित-जनजाति-उद्यमी-योजना-बिहार-सरकार

बिहार सरकार ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना संचालित की जा रही है। अब अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के युवा व युवतियों को उद्योग स्थापना करने एवं बेरोजगारी खत्म करने के लिये 5 लाख का ऋण उन्हें बिना किसी ब्याज के उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ ही आवेदकों का चयन किए जाने के बाद उसे परियोजना के लागत का 50 फीसदी तक अनुदान भी दिए जाने का प्रावधान है।

मुख्यमंत्री-अनुसूचित-जाति-एवं-अनुसूचित-जनजाति-उद्यमी-योजना-के-लिए-रजिस्टर-करें

मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना में सभी लाभुकों के प्रशिक्षण एवं परियोजना अनुश्रवण समिति (PMA ) सहायता के लिए भी प्रति इकाई रू0 25,000 /- (पचीस हजार रुपये) की दर से व्यय किया जायेगा । इस योजना का कार्यान्वयन बिहार स्टार्टअप फंड ट्रस्ट द्वारा की जायेगी ।

बिहार मुख्यमंत्री सम्पोषित अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना

मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों की योग्यता निम्नवत होगी :-

  • बिहार के निवासी हो।
  • अनूसचित जाति/अनूसचित जनजाति वर्ग के अन्तर्गत हो।
  • कम-से-कम 10+2 या इन्टरमीडियट, आई0 टी0 आई0 , पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष उतीर्ण हो।
  • 18 वर्ष अथवा इससे अधिक उम्र के हो।
  • इकाई प्रोपराईटरशीप फर्म, पार्टनरशीप फर्म , LLP अथवा Pvt. Ltd Company के तहत निबंधित हो।

जरुरी दस्तावेज

  1. जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति से सम्बंधित प्रमाण पत्र)
  2. मेट्रिक/दसवी पास का प्रमाण पत्र (जन्मतिथि से सम्बंधित प्रमाण पत्र)
  3. स्थायी आवास का प्रमाणपत्र
  4. उच्चतम शैक्षणिक योग्यता का का प्रमाणपत्र

कैसे करे ऑनलाइन आवेदन?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना के आधिकारिक वेबसाइट http://www.startup.bihar.gov.in/CMSCSTUDYAMI/OTP.aspx पर जाना होगा जिसके बाद रजिस्टर करने के लिए नाम , मोबाइल नं० और आधार नं0 मांगा जायेगा जिसे दे कर रजिस्टर करना होगा।

मुख्यमंत्री-उद्यमी-योजना-बिहार

रजिस्टर करने के बाद लॉगिन कर फॉर्म में मांगे गए सभी जानकरी को भर कर कम्पलीट करना होगा ।

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन और और जरुरी दस्तावेज

ये भी पढ़े : प्रदूषण जांच केंद्र – इंटर पास कोई भी व्यक्ति खोल सकते हैं

जरूरी जानकारी :- वैसे सभी आवेदक जिन्होंने मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना के अन्तर्गत पूर्व में बिना इकाई के रजिस्ट्रेशन, बिना अन्य शर्तों को पुरा करते हुए आवेदन किया है, उनको Query भेजा जा रहा है। जिन आवेदकों का आवेदन अपुर्ण (Incomplete) है, उनसे अनुरोध है कि वे सभी शर्तों को पुरा करते हुए पुन: वेबसाईट www.udyogmitrabihar.in/cm-sc-st-scheme के माध्यम से अपने आवेदन पत्र को अपडेट करें एवं मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना का लाभ उठाएँ। अधिक जानकारी/सहायता हेतु अपने जिले के जिला उद्योग केन्द्र से कार्यालय में संपर्क करें।

उद्यमी योजना के लिए  प्रोजेक्ट की सूची

  1. बेकरी उत्पाद (पावरोटी, बिस्कुट, रस्क इत्यादि) (Bakery Products (Bread, Biscuits, Rusk etc)
  2. आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन (Atta, Sattu & Besan Manufacturing)
  3. पशु आहार उत्पादन (Cattle Feed Manufacturing)
  4. मुर्गी दाना का उत्पादन (Poultry Feed Manufacturing)
  5. तेल मिल (Oil Mill)
  6. मसाला उत्पादन (Spice Production)
  7. नमकीन उत्पादन (Namkeen Production)
  8. आइसक्रीम उत्पादन (Ice Cream Manufacturing)
  9. जैम/जेली/सॉस उत्पादन (Jam/Jelly/Sauce Manufacturing)
  10. कार्नफ्लेक्स उत्पादन (Corn Flakes Manufacturing)
  11. नूडल्स उत्पादन (Noodles Manufacturing)
  12. दाल मिल (Pulse Mill)
  13. पापड़ एवं बड़ी उत्पादन (Papad & Bari Manufacturing Unit)
  14. पाँपकार्न उत्पादन (Popcorn Manufacturing Unit)
  15. आचार, मुरब्बा उत्पादन (Pickles Manufacturing Unit)
  16. पोहा/चुड़ा उत्पादन (Poha/Chura Manufacturing Unit)
  17. बीज प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग (Seed Processing & Packaging)
  18. मधु प्रसंस्करण (Honey Processing)
  19. फलों के जूस की इकाई (Fruit Juice)
  20. मखाना प्रोसेसिंग (Makhana Processing)
  21. मिठाई उत्पादन (Sweets Production)
  22. बोतल बंद पानी (Packaged Drinking Water)
  23. बढ़ईगिरी (Carpentry)
  24. बाँस का सामान, फर्निचर उत्पादन इकाई (Bamboo Article and Furniture Manufacturing unit)
  25. बढई गिरी एवं लकड़ी के फर्निचर (Carpentry & Wood Furniture Workshop)
  26. बेंत का फर्निचर निर्माण (Cane Furniture Manufacturing)
  27. सीमेन्ट का जाली, दरवाजा एवं खिड़की इत्यादि (Cement Jalli, Doors, windows etc।)
  28. फ्लाई एष ब्रिक्स (Fly Ash Bricks)
  29. पूर्व निर्मित भवन निर्माण सामग्री (Pre-Fabricated Building Material)
  30. सीमेन्ट कंक्रीट पोल (Pre-Stressed Cement Concrete Pole)
  31. सीमेन्ट ब्लॉक एवं टाइल्स (Paver Block and Tiles)
  32. कंक्रीट ह्यूम पाईप (R।C।C। Spun Hume Pipe)
  33. प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का सामान (Plaster of Paris Item)
  34. मार्बल कटिंग एवं पोलिशिंग (Marble cutting and Polishing)
  35. डिटर्जेन्ट पाउडर, साबुन एवं शैम्पु (Detergent Powder, Soap & Shampoo)
  36. मच्छर भगाने का टिकिया (Mosquito Repellent Mat)
  37. डिस्पोजेबल डाइपर एवं सेनेटरी नैपकिंन (Disposable Diaper and Sanitary Napkin)
  38. हाथ से बना हुआ कागज (Hand-Made Paper Making)
  39. बिन्दी एव मेहंदी उत्पादन इकाई (Bindi&Mehandi Manufacturing Unit)
  40. केश तेल का उत्पादन (Manufacturing of Hair Oil)
  41. अगरबत्ती उत्पादन (Agarbatti Manufacturing)
  42. मोमबत्ती उत्पादन (Candle Manufacturing)
  43. नोटबुक/कॉपी /फाईल/फोल्डर उत्पादन (Note Book/Copy/File/Folder Manufacturing)
  44. प्लास्टिक सामग्री/बॉक्स/बोटल्स (Plastic Items / Boxes / Bottles)
  45. स्पोर्ट्स जूता (Sports Shoes)
  46. पी0 भी0 सी0 जूता/चप्पल (PVC foot wear)
  47. रबड़ का मोहर (Rubber Stamp)
  48. अल्यूमिनियम फर्निचर का निर्माण (Aluminium Furniture/ Fabricator)
  49. कृषि यंत्र निर्माण (Agri Equipment Manufacturing Unit)
  50. गेटग्रिल निर्माण एवं वेल्डिंग इकाई (Gate grill Fabrication Unit / Welding Unit)
  51. हॉस्पिटल बेड/ट्राली निर्माण की इकाई (Hospital Bed / Trolleys Manufacturing Unit)
  52. मधुमक्खी का बक्सा निर्माण (Bee-Box Manufacturing)
  53. हल्के वाहन के बॉडी निर्माण (Light Commercial Vehicle Body Building)
  54. आभूषण निर्माण वर्कशॉप (Gold Manufacturing Workshop)
  55. रौलिंग शटर (Rolling Shutters)
  56. स्टील का बॉक्स/ट्रंक/रैक निर्माण (Steel Box / Trunk / Racks Manufacturing Unit)
  57. फर्नीचर स्टील का (Steel Furniture)
  58. अलमीरा निर्माण स्टील का (Steel Almirah Manufacturing)
  59. एल0 ई0 डी0 बल्ब/सजावटी बल्ब निर्माण (LED Bulb/Decorative Bulb Manufacturing)
  60. बिजली पंखा एसेम्बलिंग (Electrical Fan assembling)
  61. स्टेबिलाइजर/इनवर्टर/यू0पी0एस0/सी0वी0टी0 एसैम्बलिंग (Stabilizer / Inverter / UPS / CVT assembling)
  62. कूलर निर्माण (Cooler Manufacturing)
  63. आई0 टी0 बिजनेस केन्द्र (IT Business Centre)
  64. वेब सॉफ्टवेयर डेवलपमेन्ट एवं डिजाईनिंग (Web Software Development & Web Designing Centre)
  65. डेस्कटॉप पब्लिसिंग एवं स्क्रीनप्रिन्टिग (Desktop Publishing & Screen Printing)
  66. फ्लैक्स प्रिन्टिग (Flex Printing)
  67. कम्प्यूटर हार्डवेयर एसैम्बलिंग एवंनेटवर्किंग (Computer Hardware Assembling Maintenance & Networking)
  68. मोबाईल एवं चार्जर रिपेयरिंग (Mobile Repairing & Mobile Charger Making)
  69. ऑटो गैरेज (Auto Garage)
  70. एयर कंडिसन रिपेयरिंग (Air Conditioner repair Service)
  71. टू-व्हीलर रिपेयरिंग (Two Wheeler Repairing Shop)
  72. टायर रिट्रेडिग (Tyre Vulcanizing / Retread)
  73. डीजल इंजन एवं पम्प रिपेयरिंग (Repair of Diesel Engines & Pump Sets)
  74. बिजली मोटर बाइडिंग (Motor Winding)
  75. पलम्बरिंग कार्य (Plumbing Work)
  76. घरेलू बिजली वायरिंग एवं रिपेयरिंग (Home Wiring & repair)
  77. सैलून (Barber Shop (Saloon)
  78. ब्यूटीपार्लर (Beauty Parlour)
  79. ढ़ाबा/होटल/रेस्टोरेन्ट/फुड ऑन व्हील्स (Establishment of Dhaba/ Hotel/Restaurant/Food on Wheels)
  80. टेन्ट हाउस एवं इवेन्ट मैनेजमेन्ट (Tent House/ Event Management)
  81. ड्राईक्लीनिंग (Dry Cleaning)
  82. पैथोलोजिकल जाँच घर (Medical Diagnostic Centre)
  83. टूरिस्ट टैक्सी (Tourism Taxi)
  84. चाँदी जेवर निर्माण (Silver Jewellery making Unit)
  85. थर्मो कप एवं प्लेट निर्माण (Thermoformed Disposable Cups & Plate)
  86. प्लास्टिक वेस्टरी-प्रोसेसिंग (Reprocessing of Plastic Waste unit)
  87. केला रेशा निर्माण (Banana Fibre)
  88. पत्ता-प्लेट (Leaf Cup & Plates)
  89. रेडिमेड वस्त्र निर्माण (Readymade garments)
  90. कसीदाकारी (Knitting Machines & Garments)
  91. बेडसीड, तकिया कवर निर्माण (Bed Sheet with Pillow Covers Set)
  92. मच्छरदानी निर्माण (Mosquito Net Manufacturing)
  93. जैकेटस निर्माण चमड़े के (Leather Garments)
  94. चमड़े के जूता निर्माण (Leather Shoes)
  95. चमड़े के बैग, बेल्टस, वालेट एव ग्लोब्स आदि निर्माण (Leather Accessories like Bags, Belts, Wallets & Gloves etc।)
  96. चमडे़ एवं रेक्सीन का सीट कवर निर्माण (Leather and Rexin Sheets Cover for Vehicles)
  97. पीतल/ब्रास नक्कासी (Brass / Bronze Craft)
  98. काष्ठ कला आधारित उद्योग (Wood based Craft Industries)
  99. पत्थर की मूर्ति निर्माण (Stone based)
  100. जूट आधारित क्राफ्ट (Jute based)
  101. लाह चूड़ी निर्माण (Lac Bangles)
  102. अन्य (Others)
2 Comments
  • Hi …. Vijay Sir
    Can i get your mobile number
    When i m filling mutations form there is a problem in khatauni selection..
    Plz help brother

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *