Aadhaar Address update without address proof with Validation Letter

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR

Update Your Aadhaar Address without any address proof with help of Address Validation Letter

Aadhaar Address Update : आज कल आधार (AADHAAR) एक प्रमुख प्रमाण पत्र हो गया है जिसका उपयोग लगभग सभी कामो में किया जाता है ऐसे में लोग एक शहर से दूसरे शहर में जाते है तो आधार (AADHAAR Card) में अड्रेस बदलने के जरुरत होता है ऐसे में आपको कोई प्रूफ ना हो तो आप परेशान हो जाते है की कैसे होगा l

आज मै आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ की कैसे आप बिना किसी प्रूफ के अपने आधार कार्ड (AADHAAR Card) में अड्रेस चेंज कर सकते है

बिना किसी प्रूफ में अड्रेस बदलने के लिए दो चीजों होना जरुरी है

  1. आपके आधार में मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए
  2. एक ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसके आधार में आप जो अड्रेस करना चाहते है वो अड्रेस हो, साथ ही उसके आधार में भी मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए l

अगर ये दोनों सुविधा आपके पास है तो आप आसानी से अड्रेस अपडेट करा सकते है

Aadhar card address change online without proof

आधार अड्रेस अपडेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा यहाँ MY AADHAAR में Update Your Aadhaar वाले कॉलम में Update Your Aadhaar Online पर क्लिक करना होगा

aadhar-card-address-change-online-without-proof

जो नया पेज खुलेगा उसमे Do not have address proof? Request a validation letter वाले बॉक्स के नीचे Request for Address Validation Letter का बटन देखेगा जिस पर क्लिक करे जिसके बाद https://ssup.uidai.gov.in/ssupAddressPin/pinGenerate.html का नया पेज खुल जायेगा जहाँ आधार कार्ड नंबर या Aadhaar Virtual ID और कॅप्टचा कोड भर कर send OTP पर क्लिक करना होगा

Request-a-validation-letter

जिसके बाद आपके मोबाइल पर UIDAI की ओर से ऑथेंटिकेट करने के लिए OTP आएगा

उस OTP देने के बाद Login करना होगा जिसके बाद उस व्यक्ति का आधार नंबर देना होगा जिसका आधार में वो अड्रेस है जो आप अपने आधार में करना चाहते है

verifier-aadhaar-number

आधार नंबर देने के बाद Send Request पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके द्वारा दिए गए व्यक्ति के रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज चला जाता है जिसके बाद उस व्यक्ति को दिए गए लिंक पर क्लिक कर ओपन करना है जिसके बाद उसके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिससे दे कर वेरीफाई करना होगा

आपके मोबाइल पर SRN नंबर के साथ एक लिंक आएगा जिसके ओपन कर SRN दे कर Send OTP पर क्लिक करना है जिसके बाद एक OTP दे कर Submit करना होगा जिसके बाद आपको वेरिफायर का अड्रेस दिख जायगा, इस अड्रेस को सिर्फ आप लोकल भाषा में एडिट कर सकते है लास्ट में Submit कर देना है जिसके कुछ दिन के बाद आपके नए वाले अड्रेस पर एक लेटर आएगा जिसमे कोड लिखा होता है

aadhar update status by update request number

दुबारा UIDAI के वेबसाइट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जा कर Process to Update adress का बटन देखेगा जिस पर क्लिक करे जिसके बाद www.ssup.uidai.gov.in का नया पेज खुल जायेगा जहाँ आधार कार्ड नंबर या Aadhaar Virtual ID और कॅप्टचा कोड भर कर कर send OTP पर क्लिक करना होगा

जिसके बाद आपके मोबाइल पर UIDAI की और से ऑथेंटिकेट करने के लिए OTP आएगा जिससे देना होगा ये देने के बाद अपडेट अड्रेस के लिए Update Address via Secret Code का ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक कर Submit करना होगा

अगले पेज में Secret Code जो लेटर में लिखा होगा दे देना है और proceed पर क्लिक करना है जिसके बाद नया अड्रेस दिख जायगा जिसको submit कर देना है submit करने के बाद URN नंबर मिल जायगा जिससे आधार का स्टेटस चेक कर सकते है

इस URN नंबर से आधार अपडेट का स्टेट्स पता करने के लिए यहाँ क्लीक करे

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे

https://youtu.be/apFE96QOInc

ये भी पढ़े : –

आधार कार्ड (AADHAAR CARD) अपडेट और प्रिंट करवाने की प्रक्रिया

50 रुपये आधार कार्ड प्रिंट करवाए और 5 दिन में घर पर पाए

https://youtu.be/KJFHkgCifrc

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *