KBC 2019 : कौन बनेगा करोड़पति में रजिस्ट्रेशन लेना सीखे

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR
Kaun Banega Crorepati

How to participate in Kaun Banega Crorepati and get registration for KBC 2019 hot seat?

Kaun Banega Crorepati

 

सोनी टीवी ने अपने फेसबुक पेज पर कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 का ऐलान किया है इस शो को होस्ट अमिताभ बच्चन करते है जिसका रजिस्ट्रेशन एक मई से शुरू होगा

अगर आप कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेना चाहते है तो आज मै आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ के कैसे आप हॉट सीट तक पहुंच सकते है

कौन बनेगा करोड़पति में शामिल होने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा जो की एक मई से शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर सभी जानकारी आपके ईमेल पर या फिर एसएमएस के द्वारा आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर भेजी जाएगी

STAP-1 For Kaun Banega Crorepati

रजिस्ट्रेशन के Question टीवी पर हर दिन दर्शकों से एक सवाल पूछा जाता है जिसके जबाब SMS , IVR , App या Website के मदद से दिए गए समय से पहले भेजना होता है

STEP -2 For Kaun Banega Crorepati

अगर आप Question का Answer सही भेजते है और अगर आपका सिलेक्शन हो जाता है तो शो की टीम आपसे संपर्क करेगी. जो कि आपसे पूछते है की आपने शो में हिस्सा लेने के लिए अपना जवाब भेजा था या नहीं? साथ ही आपको कुछ Question के Answer भी पूछते है जिसका जबाब देना होता है

STEP-3 For Kaun Banega Crorepati

अगर आप ऑडिशन के लिए सेलेक्ट होते हो तो आपको शो के टीम की और से बताया जायगा की आपका सिलेक्शन ऑडिशन के लिए हो गया है ऑडिशन के दिन आपको अपना पासपोर्ट साइज की चार कलर फोटो, अड्रेस प्रोफ्फ , पैन कार्ड तथा अन्य जरूरी कागजात अपने साथ लेकर जाना होता है

ये भी पढ़े :  गाड़ी को अपने नाम पर खुद से ट्रान्सफर करे

ऑडिशन में रिटेन एग्जाम होता है Question ऑप्शनल होता है साथ में फेस तो फेस इंटरव्यू भी होता है

अगर आप ऑडिशन में पास हो जाते है तभी शो में आगे जा पाते हैं साथ ही उसी दिन बताना होता है की शो के दौरान लाइफ लाइन की लिए किस दोस्त को फोन करेंगे साथ में आपसे आपके दोस्त का पासपोर्ट साइज फोटो भी लिया जाता है

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *