सोलर वाटर पम्प लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करे

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR

सौर ऊर्जा से चलने वाली सोलर वाटर पम्प लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करे

बिहार सरकार ने  किसानो को  सौर ऊर्जा से चलने वाली सोलर वाटर पम्प देने कि योजना बनाई है जिसका नाम है “मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय सौर पम्‍प योजना

इस योजना के मदद से किसानो को बिजली कि कमी या हमेशा उपलब्ध ना होने से छुटकारा मिलेगा और  ना ही डिजल वाले मशीन पर  निर्भर होना पड़ेगा। इस सोलर वाटर पम्प कि मदद से कम बिजली में ही पाने जमीन से बाहर आ जाता है

सोलर वाटर पम्प किसको मिलेगा

सरकार किसानो को पहले आओ पहले पाओ के आधार काम करती है इसलिए जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी आवेदन करे

सोलर वाटर पंप योजना के लिए क्या जरुरी बातें

1 . 3300 सोलर वाटर पम्प लगाया जाना है जिसमे 1650 2HP  का और 1650 3HP का है जिसमे 22 .5% अनुसूचित जाति एबम अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है

2 . 2HP के लिए 4 इंच व्यास बोरिंग एबम  3HP के लिए 6  इंच व्यास बोरिंग होना जरुरी है जैसे आवेदन करने वाले को खुद करना होगा

3 . 2HP के लिए 2,05,800 खर्च आता है जिसमे  आवेदन करने वाले को 51,450 रुपया देना होगा बाकि पैसा सकरकर देगी एबम 3HP के लिए 2,69,850 खर्च आता है       जिसमे  आवेदन करने वाले को 67,463 रुपया देना होगा

4 . न्यूनतम एक एकड़ से अधिक एबम 5 एकड़ तक के किसान इस योजना के पात्र होंगे

5 . आवेदन स्वीकृति के 10 दिन के अंदर लाभार्थी को पैसा जमा करना होगा

सोलर वाटर पंप के लिए कैसे करे आवेदन

सबसे पहले सोलर वाटर पम्प आवेदन करने वाली ऑफिसियल वेबसाइट http://breda.bih.nic.in/brd/ पर जाना होगा

वेबसाइट खुलने के बाद पीला रंग का Apply Now का बटन दिखेगा जिसपर क्लिक करना होगा

ये भी पढ़े…  मोबाइल से ग्राहक के लिए बिल बनाये 

इसके बाद जरुरी दिशा देखेगा जिसे आवेदन करने से पहले पढ़ लेना है पढ़ने के बाद नीचे हरे रंग का  Continue बटन देखेगा जिसपर क्लिक करना है

उसके बाद एक फॉर्म खुल कर आएगा जिससे भर कर आवेदन को पूर्ण करना है

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और अगर कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट कर के पूछे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *