IGNOU Online Admission के लिए आवेदन करे

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR
IGNOU-online-admission-session

IGNOU online Admission : अगर आप डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से इग्नू(IGNOU) के सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते है तो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ( Indira Gandhi National Open University ) जो की एक केंद्रीय और ओपन विश्वविद्यालय है। इग्नू (IGNOU) ने सत्र में नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ( IGNOU Admission ) शुरु किए है जिसमे स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स शामिल है।

Indira-Gandhi-National-Open-University-IGNOU-Admission-2020

आपको बता दे की इग्नू एडमिशन (ignou online admission ) के लिए साल में 2 बार स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। जो की जुलाई और जनवरी माह में किया जाता है। इग्नू ने जनवरी सेशन के लिए 150 से ज्यादा सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।

IGNOU online Admission का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले ये कागजात की स्कैन कॉपी होनी चाहिए –

  • आवेदन पत्र -स्कैन फोटोग्राफ (साइज 100 केबी से कम)
  • स्कैन हस्ताक्षर (साइज 100 केबी से कम)
  • आयु प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी (साइज 400 केबी से कम)
  • एक्सपीरियंस(अनुभव) प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी (साइज 400 केबी से कम), अगर है तो
  • जाति प्रमाण पत्र (साइज 400 केबी से कम)
  • बीपीएल प्रमाण पत्र (साइज 400 केबी से कम)

आवेदन शुल्क सिर्फ ऑनलाइन माध्यमों से भरा जा सकता है इस लिए क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग होना चाहिए।

ये भी पढ़े : – 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर बिहार कृषि इनपुट अनुदान के लिए अप्लाई करे

कैसे करे INGOU Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन ?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए INGOU की ऑफिसियल वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/index.php/site/index पर जाना होगा जहाँ click here for new registration पर क्लिक कर एक एकाउंटेंट बनाना होगा जिसके बाद ‘यूज़र नाम, और ‘पासवर्ड’ एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा।

online-admission-in-IGNOU-2020

जिसके बाद ‘यूजर नाम, और ‘पासवर्ड’ की मदद से लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के बाद फॉर्म में Personal , Programme Qualification , Course , Adress , document अपलोड करने के बाद पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

कृषि इनपुट अनुदान के लिए अप्लाई करे

IGNOU online Admission के सभी स्टेप देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे ,  अगर IGNOU Admission से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=Vbl0HeZQr3M
ये भी पढ़े  : What is the Nad ID (National Academic Depository)?

आवेदन की प्रकिर्या के बाद इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU online Admission) की ओर से ऑनलाइन लिस्ट जारी की जाएगी।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *