शुरू हुई ”MHRD Internship Scheme” छात्रों को हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपये

VIJAY SHANKAR
VIJAY SHANKAR
MHRD-INTERNSHIP-SCHEME

MHRD Internship Scheme : भारत सरकार के स्नातक (Graduate) और एकीकृत स्नातकोत्तर (Integrated Postgraduate ) छात्रों के लिए MHRD Internship Scheme के शुरुआत की है जिसमें छात्रों को इंटर्नशिप की साथ साथ प्रति माह 10 हजार रूपये का स्टाइपंड दिया जायेगा MHRD Internship Scheme योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पारस्परिक लाभ के लिए नीति निर्धारण, परियोजना कार्यान्वयन और शिक्षा की विभिन्न पहलों के लिए सहयोगी बनने का अवसर प्रदान करना है।

ये भी पढ़े : कार या बाइक के लिए VIP गाड़ी नंबर ऑनलाइन ऐसे ले।

MHRD द्वारा छात्रों को इंटर्नशिप दो माह की अवधि के लिये दिया जायेगा जिसे व्यक्तिगत मामलों में इसे छह माह तक बढ़ाया जा सकता है MHRD Internship Scheme इंटर्नशिप के दौरान इंटरकॉम, टेलीफ़ोन, इंटरनेट, लेखन सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा और इंटर्नशिप सफलतापूर्वक समाप्त होने पर ब्यूरो द्वारा एक प्रमाणपत्र जारी किया जायेगा

जो छात्र अपना कार्यक्रम नवंबर व दिसंबर 2019 में पूरा कर रहे हैं, वे नवंबर और दिसंबर 2019 में होने वाले इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, ये छात्र अगले अप्रैल-मई 2020 के चरण में शुरू होने वाली इंटर्नशिप के लिये आवेदन नहीं कर सकते।

जो छात्र अप्रैल-मई 2020 में अपना कार्यक्रम पूरा कर रहे हैं, वे अप्रैल-मई 2020 से शुरू होने वाली Internship Scheme के लिये आवेदन कर सकते हैं, लेकिन नवंबर-दिसंबर 2020 के इंटर्नशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

कैसे कर सकते है MHRD Internship Scheme के लिए आवेदन

सबसे पहले MHRD Internship Scheme की आधिकारिक वेबसाइट http://164.100.68.163/he-internship/Login.aspx पर जाना होगा जहाँ अगर अकाउंट नहीं हो तो New Registration पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा

जब अकाउंट बन जायेगा उसके बाद लॉगिन कर सभी जानकारी को भर कर फॉर्म भरना होगा

इन संस्थानों के छात्र कर सकते हैं MHRD Internship Yojna के लिए आवेदन

अधिसूचना में कहा गया है कि इसके लिये राष्ट्रीय महत्व के संस्थान/उत्कृष्ट संस्थान, तकनीकी और प्रबंधन संस्थाओं के लिये, तकनीकी/प्रबंधन श्रेणी के लिए NIRF  रैंकिंग 2019 में शीर्ष 50 संस्थाओं के छात्र, विधि संस्थाओं के लिये विधि श्रेणी हेतु एनआईआरएफ रैकिंग 2019 में शीर्ष 10 विधि संस्थाओं के छात्र, विश्वविद्यालयों के लिये इस श्रेणी में ये एनआईआरएफ रैंकिंग 2019 में शीर्ष 50 संस्थाओं के छात्र तथा अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता संस्थाओं जो क्यूएस रैंकिंग 2019 में शीर्ष 100 संस्थाओं में हो, उसके छात्र आवेदन के लिये पात्र होंगे।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *